पानीपत -जल्द अमीर बनने के लिए दुष्कर्म के केस का भय दिखाने वाले गिरफ्तार

0
213

रिपोर्ट -सुमित /पानीपत – दुष्कर्म का झूठा केस दर्ज कराने का भय दिखाकर रकम ऐंठने के मामले में दो महिलाओं और दो युवकों को सैक्टर 13/17 से पुलिस ने काबू किया है l आरोपियों की पहचान नितिन निवासी कश्यप कालोनी, साहिल उर्फ राहुल निवासी माडल टाउन पानीपत, व महिलाओं की पहचान थाना माडल टाउन क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग दो कालोनी निवासियों के रूप में हुई है lआरोपियों को आज न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस टीम जब सूचना के बाद मौके पर पहुंची तो राजेश निवासी एनएच बीस पानीपत ने शिकायत दे बताया कि 23 जून को उसके मोबाईल फोन पर एक औरत ने फोन कर अपना नाम शिवानी बताया और वह काफी समय तक बाते करती रही। जिसकी बातों में वह आ गया। आज उसी औरत ने फोन कर कहा कि वह उससे मिलना चाहती है। और पहनी हुई ड्रैस के रंग की पहचान बताते हुए मिलने के लिए जीटी रोड़ टोल टैक्स पर बुलाया। वह महिला से मिलने के लिए टोल टैक्स पर पहुंचा तो वहां उपरोक्त रंग की ड्रैस पहने महिला खड़ी थी। वह उसके पास मे जाकर बात करने लगा तो इसी दौरान पीछे से दो लड़के व एक औरत आई और उसको पकड़ कर सभी कहने लगे की 50 हजार रूपये दे दो नही तो तेरे खिलाफ रेप का केस दर्ज करवा देगे। उस समय उसके पास 4हजार रूपये ही थे जो आरोपियों ने दबाव बनाकर उससे ले लिए। आरोपी बाकी रूपये मांग रहे थे तो पास खड़े किसी युवक ने इसकी सूचना पुलिस कंन्ट्रोल रूम के 100 नंबर पर दे दी।

पुलिस टीम ने आरोपी दोनो युवकों व दोनो महिलाओं को काबू कर राजेश की शिकायत पर भा.द.स की धारा 384,34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है l पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया की जल्द अमीर बनने के लालच में उन्होने कुछ दिन पहले गिरोह बनाकर इस पहली ही वारदात को अंजाम दिया था ।