कुल्लू-सरकार के गलत निर्णय के कारण छात्र सड़कों पर-आदित्य विक्रम सिंह

0
229
Photo-- प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए युवा नेता आदित्य विक्रमसिंह

रिपोर्ट-निखिल/कुल्लू-मंडी लोकसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह ने कहा है कि सरकार के गलत निर्णय के कारण आज स्कूली छात्र सड़कों पर आ गए हैं और आंदोलन करने को मजबूर है। सरकार के फरमान के कारण अब स्कूली बच्चों को स्कूल आने व घर जाने के लिए बस सुविधाएं नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि बंजार हादसे के बाद सरकार ने ओवरलोडिंग न करने का फरमान तो जारी कर दिया लेकिन सुविधा नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि इस फरमान के कारण स्कूली बच्चों सहित आम सवारियां सफर नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए था कि पहले अतिरिक्त बसों का प्रावधान करती और उसके बाद अपने फरमान जारी करती। उन्होंने कहा कि एक भी बस अतिरिक्त नहीं लगाई गई और फरमान जारी कर दिए हैं कि एक भी व्यक्ति बस में खड़ा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बसों की संख्या बढ़ानी चाहिए थी उसके बाद फरमान जारी होने चाहिए थे लेकिन आज स्कूली छात्र स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं।
हादसे में लापरवाही हुई है और मंत्री की प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट हो गया है कि वे बस मालिक को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बंजार हादसे का उन्हें बहुत दुःख है और यह हादसा सरकार की नालायकी से हुआ है। उन्होंने कहा कि बस काफी पुरानी थी और जिस अधिकारी ने इस बस को पास किया था उस पर कार्रवाई होनी चाहिए और उन सभी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए जिनको पता था कि 42 सीटर बस में 90 लोग जा रहे थे। इसके अलावा ब्लैक स्पॉट पर न तो क्रैश बैरियर थे और न ही पैरापिट। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 300 से अधिक बसें खड़ी है और उन्हें नहीं चलाया जा रहा है। कुल्लू में तो इलेक्ट्रॉनिक बसें भी जंग खा रही है। लेकिन सरकार सुविधा नहीं दे पा रही है और सिर्फ तुगलगी फरमान जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बंजार बस हादसे के घायलों को मात्र पांच हजार फौरी राहत काफी नहीं है।