Kishtwar :जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने आरएसएस नेता पर की फायरिंग , 2 की मौत

0
178

Kishwar:जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में आतंकियों ने आज मंगलवार को फायरिंग कर दी। इसमें आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके निजी गार्ड की मौत हो गई। शर्मा प्रान्त सह सेवा प्रमुख थे और किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में बतौर मेडिकल असिसटेंट कार्यरत थे। पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने मेडिकल असिसटेंट चंद्रकांत शर्मा और उनके निजी गार्ड पर फायरिंग की। गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आनंद शर्मा का अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि हमलावर ने बुर्का पहना हुआ था l अटैक के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए, जिसके मद्देनजर कर्फ्यू लगा दिया गया l यह इलाका सांप्रदायिक तौर पर काफी संवेदनशील माना जाता है l ऐसे में एक हिंदू नेता पर अस्पताल के अंदर आतंकी हमले ने माहौल तनावपूर्ण बना दिया यह हमला अस्पताल के अंदर ओपीडी में किया गया l बताया जा रहा है ,यहां चंद्रकांत अपने बॉडीगार्ड के साथ मौजूद थे l इसी दौरान बुर्का पहने हुए एक व्यक्ति ने चंद्रकांत और बॉडीगार्ड पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद चंद्रकांत जख्मी हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, उनके बॉडीगार्ड की भी फायरिंग के बाद मौत हो गई l
जैसे ही अस्पताल के अंदर यह हमला किया गया, उससे वहां अफरा-तफरी मच गई l इसी माहौल के बीच हमलावर मौके से फरार होने में भी कामयाब हो गया l हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बुर्का पहने हमलावर कोई पुरुष था या महिला l फिलहाल, पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है l