Karnal:पुलिस कार्यवाही न होने से परेशान व्यक्ति ने लघु सचिवालय में खाया जहर

0
785

Karnal :आज दोपहर करनाल के लघु सचिवालय में गाँव से आए एक नरेश नाम के व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया l साथ आये परिजनों ने बताया कि नरेश के साथ 2 लाख 20 हजार रुपए की ठगी हुई है जिसे लेकर वह पुलिस विभाग के चक्कर लगा रहा था l पुलिस द्वारा कोई संतोषजनक कार्यवाही न होने के कारण उसने आत्महत्या करने की कोशिश की l 42 वर्षीय नरेश करनाल के बल्ला गांव का रहने वाला है और उससे हुई लाखों की ठगी की उसने पुलिस को शिकायत भी दी हुई थी ,लेकिन पुलिस द्वारा कारवाई ना होने के चलते पीड़ित ने आज डीएसपी से मिलने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया l

व्यक्ति के जहरीला पदार्थ खाने की घटना के बाद अफरा तफरी में उसे नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहा डॉक्टरो द्वारा उसका इलाज शुरू कर दिया गया है । नरेश के भाई सुरेश का कहना है कि मेरे भाई को विदेश भेजने के लिए कहा गया था जिस पर उससे पैसे मांगे गए और उसने किसी से पैसे लेकर दिए भी लेकिन उसके बाद आरोपी ने ना तो उसे विदेश भेजा ना ही पैसे वापस दिये है ,जिस पर पुलिस को मामले की शिकायत दी गयी डीएसपी साहब ने आश्वाशन दिया पैसे वापस मिल जायेगे नही देगा तो कारवाई की जाएगी जिसके कई दिन बीत जाने के बावजूद कोई कारवाई नही हुई और आज मेरे भाई ने डीएसपी से मुलाकत की ओर उसके बाद परेशान होकर उसने जहरीला प्रदार्थ खा लिया जिस पर उसे कल्पना चावला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है ।