इंद्री – नगरपालिका में सुधार और विकास कार्यो से संबंधित हाउस की सामान्य बैठक का आयोजन

0
160

रिपोर्ट -मेनपाल/ इंद्री – नगरपालिका कार्यालय में कस्बा में सुधार और विकास कार्यो से संबंधित हाउस की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया जिसमें रखे गए सभी 19 एजेंडो को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री कर्णदेव कांबोज विशेष तौर पर पहुंचे और बैठक की कार्रवाई में भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता नगरपालिका चेयरपर्सन शिवानी गोयल ने की। सभी पार्षदो ने मंत्री कांबोज का फूलमालाएं डालकर और बुके भेंट कर स्वागत किया। पिछली बैठक में पास हुए विकास कार्यो में गति लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका द्वारा 28 लाख रूपये की लागत से खरीदी गई फायर ब्रिगेड़ की नई गाड़ी को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे इंद्री शहर तथा आसपास के क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।
मंत्री कांबोज ने बताया कि मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए इंद्री नगरपालिका ने बड़े नालो की सफाई के दृष्टिगत जेसीबी मशीन खरीदने का प्रस्ताव पास किया है तथा सभी वार्डो में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए सफाई कर्मियों को नियुक्त करने का प्रस्ताव भी रखा गया। नगरपालिका की ओर से गीला व सूखा कचरा एकत्रित किया जा रहा है, इसके लिए यूजर चार्ज लेने बारे तथा पुरानी लाइटों के स्थान पर नई एलइडी लाइटे लगवाने का प्रस्ताव भी पास हुआ। नगरपालिका की जमीन पर पौधारोपण के साथ-साथ पार्को में ओपन एयर जिम लगाए जाएंगे। आवारा और बेसहारा पशुओं से मुक्त कस्बा करने के लिए भी प्लान तैयार किया गया। पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए शहरभर में वाटर कूलर का प्रबंध किया जाएगा। नगरपालिका कॉम्पलेक्स में नीचे और उपर की दुकानों की सिक्योरिटी फीस में कटौती करने का भी फैसला लिया गया तथा इसी कॉम्पलेक्स में आयुर्वेदिक डिस्पेंशरी बनाने का प्रस्ताव आया ताकि एलोपैथिक दवाओं के होने वाले साइड इफेक्ट से बचा जा सके। नपा के अंतर्गत गोल मार्केट में खाली दुकानों की बोली करवाने, तथा इंद्री नगरपालिका क्षेत्र का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव भी पास हुआ।
बुढापा, विधवा, विकलांगों की पेंशन बनवाने में आ रही दिक्कत को दूर करने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को चार जुलाई को नगरपालिका इंद्री कार्यालय में बैठकर पेंशन संबंधी समस्याओं को निपटाने का निर्देश दिया। शहर की सुरक्षा व अप्रिय घटना रोकने के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगाने पर भी विचार हुआ। उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि चौटाला परिवार को छोडक़र पूरी इनेलो पार्टी भाजपा में विलय करना चाहती है, किसी भी दल के अच्छे लोगों का भाजपा में स्वागत है।
इस अवसर पर नगरपालिका चेयरपर्सन शिवानी गोयल, वाइस चेयरमैन गुरइकबाल सिंह, अमित गोयल, पार्षद शशिकांता, नीलम कुमारी, सीमा रानी, दिप्ती नागपाल, गुरमीत सिंह, रीना रानी, सरबजीत कौर, सानिया, रिंकू कुमार, कमलेश, नगरपालिका सचिव शैलेंद्र शर्मा, एमई नवीन सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।