करनाल -प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का हर पात्र को मिलना चाहिए लाभ – मधु पाठक

0
119

करनाल – मानव सेवा संघ के तत्वाधान में प्रधानमन्त्री मातïृ वंदना योजना सप्ताह को पूर्णत: संभव बनाने के लिए सी.डी.पी.ओ. करनाल मधु पाठक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समारोह का अयोजन किया गया। इस अवसर पर सी.डी.पी.ओ. मधु पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का सभी पात्र को लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए इस योजना से जुड़े अधिकारियों को चाहिए कि वह योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें। उन्होंने इस योजना के प्रत्येक पहलू पर विस्तार से जानकारी दी।
इस समारोह में डिप्टी सिविल सर्जन करनाल डॉ. अनू व डॉ. नीलम ने महिला सुरक्षा पर बल देते हुए कहा कि किसी भी महिला की आकस्मिक मृत्यु की सूचना फोन नम्बर 108 पर देकर रजिस्टर कराएं, ताकि उसकी सूचना तुरन्त पहुंचने पर कार्यवाही की जा सके। कार्यक्रम में डॉ. मोनिका ने भयंकर रूप धारण करने वाली बीमारी अनिमिया के विषय में रोकथाम के उपायों पर चर्चा की। ओ.एम.एम.जी.ए. अपूर्वा ने महिला सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए उनकी सुरक्षा निश्चित करने के सुझाव दिए।
बाल कल्याण सीमित के अध्यक्ष उमेश कुमार चानना ने बाल विकास व उनके कल्याण को सुनिश्चित करने के उपायों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस राष्टï्रीय धरोहर की सबको चिन्ता करनी चाहिए। इस अवसर पर डॉ. राजेश, मीनाक्षी शर्मा, कमलेश, रजनी, सुमन, सन्तोष आदि उपस्थित रहे।