अजमेर का नरेंद्र काफी सालों से पिट रहा है मुंबई में ,आखिर क्या है पूरी कहानी पढ़ें…….

0
478
रिपोर्ट -किशोर सिंह /अजमेर – राजस्थानी फिल्मों के मशहूर कलाकार अजमेर के नरेंद्र सिंह भाषाई फिल्म राजस्थान मारवाड़ी समाज के मशहूर कलाकार कई सालों से इन फिल्मों में कार्य कर रहे हैं नरेंद्र सिंह वर्तमान फिल्म राजू बन गया एमएलए में पठान की भूमिका निभाई अजमेर शहर में जन्मे मजबूत इरादे बुलंद हौसले बदन से कर सकती पहलवान का यावर दाढ़ी मूछ रखने वाले 26 वर्षों से बॉलीवुड फिल्मों से जुड़े हुए हैं
वहीं निर्माता-निर्देशक के सिवा कोरिया के फिल्म लाल बादशाह में अमिताभ बच्चन अमरीश पुरी के साथ सबसे पहले कार्य किया गूफी पेंटल ( मामा शकुनी ) के साथ उन्हें मैदान-ए-जंग में भी कार्य किया उन्होंने कुंदन ,मोहब्बत की आरजू ,जुल्मों सितम, शक्तिमान जैसी फिल्मों में फाइटिंग के कई स्टंट सीखे !
बचपन से ही फिल्मों के दीवाने नियमित व्यायाम करने वाले नरेंद्र सिंह सूरत में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में श्रेष्ठता का पुरस्कार पा चुके हैं घर आजा परदेसी,ये तेरा करम है , निर्देशक 21 शाह की फिल्मों में कार्य कर चुके हैं वहीं पंजाबी फिल्म प्यारा-दा-मोल बिजल खान के किरदार में विलेन की भूमिका निभाने वाले नरेंद्र सिंह ऑल इंडिया साइन वर्कर्स कंबाइन मुंबई के सदस्य भी और फिल्मों में काम शौक से करते हैं उसे रोजगार के रूप में नहीं दिया उन्होंने बताया राजस्थानी फिल्मों में कार्य करते हैं उन्हें अजमेर समेत संपूर्ण राजस्थान के दर्शकों से अपार प्यार व स्नेह मिला है
इसके अलावा राजस्थानी सीरियल जीण माता ,भोलाराम का जीव , लाड साहब में कार्य करते हुए हिंदी फिल्मो में मुन्ना मांगे मेमसाब, सबसे प्यारा घर हमारा ,अभिमन्यु द हीरो, में भी किरदार निभाया उनकी इच्छा है वह तो जिंदगी फिल्मों में कार्य करें उन्हें फिल्म में बड़ी भूमिका मिली जिसे शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी
वहीं नरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कैसी बागोरिया की डर्टी पॉलिटिक्स में जैकी श्रॉफ के साथ उनके द्वारा सीन किया गया फिल्म का नाम था यह कैसा इश्क है टीवी सीरियल को भी अभी कार्य किया जा रहा है