अजमेर- कॉलेज में छात्र नेताओं का हंगामा , प्राचार्य से धक्का मुक्की

0
127

रिपोर्ट -किशोर सिंह/ अजमेर -जिले में आगामी एक महीने बाद छात्र संघ के चुनाव होने वाले हैं l उससे पूर्व ही आज छात्र नेता अपनी अपनी राजनीति चमकाने के लिए अलग अलग रूप से प्रदर्शन आदि कर रहे हैं । आज अजमेर रखे रामगंज स्थित डीएवी महाविद्यालय में कुछ छात्रों द्वारा हंगामा किया गया l छात्रों ने अपनी मांग पत्र को लेकर प्राचार्य से मिलने की कोशिश की ,उसी बीच छात्रों प्राचार्य के बीच में झड़प हो गई कुछ छात्रों ने प्राचार्य को धक्का-मुक्की कर मारपीट की और प्राचार्य के कक्ष के सामान को बिखेर कर कक्ष के कांच तोड़ दिया प्राचार्य डॉक्टर लक्ष्मीकांत ने बताया कि उनके पास एबीवीपी के छात्र मेहुल घर का फोन आया था कि उनकी मांग है जो वह शांतिपूर्वक मांग पत्र देना चाहते हैं जिस पर प्राचार्य ने हां कह दिया । प्राचार्य ने यह भी बताया की एबीवीपी के नेता मेहुल गर्ग ओर अनिरुद्ध जोधा मेरे कक्ष में पहुंचे और मुझसे धक्का मुक्की की उसके बाद मेरा कॉलर पकड़ के मेरे साथ मारपीट भी की। उसके बाद इन सभी छात्र नेताओं ने अंदर घुसकर मेरे कक्ष का सामान बिखेर दिया और कक्ष के द्वार के कांच भी तोड़ दिए यह पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है प्राचार्य ने यह भी कहा कि मैं इन सभी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराऊंगा l प्राचार्य ने मामला बढ़ता देख रामगंज थाना पुलिस को भी इतलाह दी और रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर छात्रों को समझाने का प्रयास जारी है।