श्रीनगर – ईद पर भी नहीं रुके पत्थरबाज, नमाज के बाद पत्थरबाजी, पाकिस्तान के झंडे लहराए

0
285

श्रीनगर –   ईद के मुबारक मौके पर भी राष्ट्रविरोधी तत्वों ने नमाज के बाद विभिन्न जगहों पर राष्ट्रविरोधी नारे लगाते हुए  IS और पाकिस्तान के झंडे लहराए। इस बीच पत्थरबाजों ने सुरक्षाबलों को भी निशाना बनाया। उपद्रवी तत्‍वों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियों, आंसू गैस, मिर्ची बम और पैलेट गन का भी सहारा लेना पड़ा। पुलिस व शरारती तत्वाें के बीच हुई हिंसक झड़प में एक युवक की मौत हो गई। इस दौरान छह सुरक्षाकर्मियों समेत 15 लोगों के जख्मी हो जाने की खबर है l  हालांक‍ि, ईद के मद्देनजर प्रशासन ने यहां सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये हुए थे , लेकिन यह बेअसर रहा ।

बता दें कि श्रीनगर के ईदगाह इलाके में भी झड़प हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग ईद की नमाज अदा करने के लिए जुटे थे l अनंतनाग के जंगलात मंडी, लालचौक, चीनी चौक और अशाजीपोरा में कश्मीर की आजादी और निजाम ए मुस्तफा व मूसा मूसा के नारे लगाते युवकों ने नमाज के बाद जुलूस निकाला और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों पर पथराव करने लगे। सुरक्षाबलों ने पहले तो संयम बनाए रखा, लेकिन जब स्थिति बेकाबू होने लगी तो उन्होंने भी लाठियां और आंसू गैस का सहारा लिया।  वहीं, शोपिया में भी पत्थरबाजी की घटना की बात सामने आई है l