रोहतक – रोहतक पुलिस ने युवती और करनाल के सब इंस्पेक्टर की हत्या के आरोपियों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

0
500

रोहतक – आज मंगलवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है  , जिसमें से एक मुठभेड़ में घायल हुए शॉर्प शूटर प्रिंस को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि रोहतक लघु सचिवालय के बाहर बुधवार को हुई एक युवती और सब इंस्पेक्टर की हत्या के सिलसिले में इन आरोपियों को पुलिस द्वारा तलाश किया जा रहा था । सिंहपुरा गांव के पास पुलिस की बदमाशों से आमना-सामना होने के बाद मुठभेड़ हो गई l  इसमें पुलिस ने उसके दो अन्य साथी मोहित और प्रशांत को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के रोहतक आने की गुप्त सुचना मिली थी जिसके आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।

बताया जा रहा है कि शॉर्प शूटर परविंदर उर्फ प्रिंस हरियाणा के जींद, करनाल और सोनीपत में भी दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है। प्रिंस पहले मर्चेंट नेवी में था। बाद में नौकरी छोड़कर सुपारी किलर बन गया।