मेस्सी को मिल सकती है फीफा विश्व कप 2018 में जीत – माराडोना

0
859
खेल डेस्क /रियल टीम – अर्जेंटीना के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माराडोना को लगता है कि रूस विश्व कप 2018 अभी भी मेस्सी का हो सकता है।
नाकआउट स्टेज में पहुंचने के लिए अर्जेंटीना को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।  जिसके चलते आखिरी मैच में नाइजीरिया से मिली जीत के बाद अर्जन्टीना ने अपने ग्रुप में दूसरा स्थान प्राप्त किया और नाकआउट स्टेज में जगह बना ली।  काफी दबाव में आने के बाद अपने विश्व कप के तीसरे मैच में अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाडी मेस्सी ने नाइजीरिया के खिलाफ अपना पहला गोल दागा। अर्जेंटीना के पूर्व खिलाडी माराडोना जिन्होंने 1986 विश्व कप में अर्जेंटीना को जीत दिलवाई थी उनका यह मानना है कि 2018 का विश्व कप मेस्सी का हो सकता है। अभी तो खेल की शुरुआत हुई है l
91वें बार इंटरनेशनल मैच खेल चुके माराडोना ने कहा कि वो अर्जेंटीना और स्पेन के बीच मुक़ाबला देखना चाहते हैं , जो कि इस विश्व कप में बहुत रोमांचक हो सकता है, मैं फ्रांस और स्पेन का बहुत सामान करता हूँ और उनके खिलाफ मैच इस विश्व कप में आसान नहीं होगा, लेकिन अब सभी खिलाडी अपना इंजन स्टार्ट कर चुके है जिसके चलते वो किसी भी हालत में विश्व कप को जीतना चाहते हैं और उन्हें यह करके दिखाना होगा।
आज नाकआउट स्टेज में अर्जेंटीना का मुक़ाबला फ्रांस से होगा।