फरीदकोट – – छात्रों का झगड़ा सुलझाने गए डीएसपी की गोली लगने से मौत

0
198

फरीदकोट – पंजाब के फरीदकोट से 35 किलोमीटर दूर जैतो कॉलेज में धरने प्रदर्शन के दौरान गोली चलने से डीएसपी की मौत हो गई और एक गनमैन घायल है। बताया जा रहा है कि  डीएसपी बलजिंदर संधू कॉलेज में हो रहे प्रदर्शन को रुकवाने के लिए गए थे, यहां दो पक्षों के बीच विवाद काफी बढ़ गया था l  विवाद सुलझाने पहुंचे डीएसपी ने झगड़े के दौरान खुद पर इल्जाम लगते देख गोली मार ली l  आईजी ने बताया कि डीएसपी पुलिस और खुद पर लगे आरोप सहन नहीं कर पाए और  एक पक्ष ने भी  पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाए थे l जिस दौरान बहस के बाद डीएसपी ने खुद को गोली मार ली l बताया जा रहा है कि गोली भी डीएसपी की सर्विस रिवॉल्वर से ही चली है l विवाद सुलझाने पहुंचे डीएसपी ने झगड़े के दौरान खुद पर इल्जाम लगते देख गोली मार ली l आईजी ने बताया कि डीएसपी पुलिस और खुद पर लगे आरोप सहन नहीं कर पाए l

वहां कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने कनपटी पर रिवाल्वर तान रखी थी, तो हो सकता है धक्का मुक्की से गोली चली हो , गोली डीएसपी की गर्दन से आरपार होते हुए गनमैन को भी लग गई। इसके बाद दोनों को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डीएसपी संधू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है जिसकी पुलिस जाँच कर रही है l

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले पुलिस ने 2 छात्रों व एक छात्रा को बस स्टैंड से पकड़ा था और उनके साथ थाने में मारपीट की थी। इस मामले की शिकायत कॉलेज के छात्रों ने पुलिस उच्चाधिकारियों को दी थी और वे एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।