फतेहाबाद में पलटी स्कूल बस, कई बच्चे घायल

0
171

फतेहाबाद –  बच्‍चों को ले जा रही डीएवी स्कूल फतेहाबाद की बस (HR 62-8683) बोसवाला गांव के पास पलट गई। लोगों के मुताबिक यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। हादसे में एक या दो बच्चों को मामूली चोट आई है और बाकि बच्चे सुरक्षित हैं। घायल बच्‍चों को अस्‍पताल ले जाया गया है। बाइक को ओवरटेक करने के चक्कर में बस गांव के खेतों मे पलट गई। वहीं बस का ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है। बस में 23 बच्‍चे सवार थे। बस का ड्राईवर दिव्यांग बताया जा रहा है। बच्चों के अभिभावकों का आरोप है कि बस का ड्राईवर पहले भी तेज गति से गाड़ी चलाता आया है, वहीं बार-बार शिकायत करने के बाद भी स्कूल प्रशासन ने ड्राईवर को नहीं बदला। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बताया जाता है कि बृहस्‍पतिवार सुबह फतेहाबाद के डीएवी स्‍कूल की बस ग्रामीण क्षेत्र के बच्‍चों को स्‍कूल ले जा रही थी। बस गांव बोसवाल के पास पहुंची तो चालक ने आगे जा रही बाइक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। इससे बस सड़क के नीचे उतर गई और खेतों में पलट गई। हादसे के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और बस में फंसे बच्‍चाें को बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई।