धूम्रपान से मना किया तो पर्यटकों से की मारपीट

0
195

कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल घूमने आए पर्यटकों के साथ घोड़ा चालकों ने बारह पत्थर स्थित घोड़ा स्टैंड में की मारपीट । पर्यटकों ने मल्लीताल कोतवाली में  एफ.आई.आर.दर्ज कराई शिकायत पुलिस ने दो घोड़ा चालकों को हिरासत में ले लिया है । घुड़सवारी क्षेत्र में सिगरेट के धुएं को लेकर उपजे विवाद के बाद घोड़ा चालकों ने आज शाम पांच पर्यटकों को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया । पिटाई से एक पर्यटक युवक की हाथ की हड्डी में हेयर लाइन फ्रेक्चर हो गया जबकि दो के चेहरे और पीठ पर चोटें आई । उत्तर प्रदेश के रामपुर के रहने वाले पंजाबी समाज के इन पीड़ितों ने पुलिस में तहरीर देकर आपबीती बताई । शिकायत में बताया गया है कि सभी पीड़ित युवक घोड़ा स्थल में घूमने गए थे जहां कुछ घोड़ा  चालक सिगरेट पी रहे थे और उसका धुआं पीड़ितों के ऊपर आ रहा था । मना करने पर आरोपियों ने सीधे पीड़ित पर्यटकों को मारना शुरू कर दिया । पीड़ित पर्यटकों ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस उन्हें चिकित्सा के लिए अस्पताल ले आई । इस दौरान पुलिस आरोपी दो घोड़ा चालकों को भी पकड़कर कोतवाली ले आई । पर्यटकों ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर घोड़ा चालकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की जिसके बाद अब पुलिस दूसरे आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है । मुख्य घायलों में लखविंदर, सुरदीप व अन्य बताए जा रहे हैं ।