कुल्लू – (हि०प्र०) -15 दिन के भीतर उतारेंगे बिना केबिनेट की मंजूरी की उदघाटन पट्टिका :कृषि मंत्री

0
140
कैप्शन-परिधि गृह में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कृषि मंत्री

रिपोर्ट-कौशल/कुल्लू – आईटी एवं कृषि मंत्री डॉक्टर राम लाल मार्कण्डेय ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार व पूर्व विधायक ने लाहुल स्पीति में सिफर कार्य किया है।उन्होंने कहा कि जब पूर्व विधायक सत्ता पर थे तो उन्होंने लाहौल स्पीति में अपने पिता व माता के नाम से ऐसे कई उद्घाटन किये है जिन्हें केबिनेट की मंजूरी नही है। प्रदेश सरकार द्वारा उन सभी उद्घाटनों की जांच की जाएगी और अगर वो सही नही है तो 15 दिन के भीतर उन सभी उद्घाटन पट्टिका को हटाया जाएगा। कृषि मंत्री डॉ राम लाल ने कहा कि उन्होंने लोगो के बीच भ्रामक प्रचार किया कि पार्टी विशेष के लोगो को ही रोहतांग टनल से गुजरने दिया जा रहा है। जो सरासर गलत है। रोहतांग टनल से सभी लोगो को गुजरने दिया गया और बीआरओ आपात सिथति में लोगो की मदद कर रहा है। ऐसे में उन लोगो द्वारा बीआरओ का विरोध करना गलत बात है। कृषि मंत्री ने कहा कि अभी भी लोग कुल्लू से लाहौल जाना चाहते है और वो मंगलवार को बीआरओ के डीजी से रोहतांग दर्रा को खोलने की बात करेंगे। अगर बीआरओ रोहतांग दर्रे को बहाल नही करता है तो प्रदेश सरकार से बात की जाएगी और जल्द लाहौल के लिए हवाई सेवा को शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा लाहौल स्पीति जिला में साल1955 के बाद भारी बर्फबारी हुई है और लोगों का भी बहुत नुकसान हुआ है। लेकिन कुछ लोग बेकार की राजनीति कर रहे है। कृषि मंत्री डॉ राम लाल मार्कण्डेय ने कहा कि पूर्व विधायक रवि ठाकुर लाहौल स्पीति में लोगो को आलू व टनल के नाम से गुमराह कर रहे है।