कुरुक्षेत्र – कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में अचानक लगी आग , 5 यात्री घायल

0
254

कुरुक्षेत्र – मंगलवार की सुबह कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लग जाने से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई l जिस दौरान 5 यात्रियों के घायल हो जाने की खबर है। बताया जा रहा है आग शार्ट सर्किट के कारण लगी । कालका हावड़ा एक्सप्रेस कालका से दिल्ली की ओर जा रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 4 बजे कालका एक्सप्रेस जैसे ही कुरुक्षेत्र के धीरपुर स्टेशन के पास पहुंची तो यात्रियों ने एसएलआर बोगी में से धुआं उठता देखा तो शोर मचाया l घटना के वक्त ज्यादा यात्री सो रहे थे, पता लगते ही बोगी में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान 3 महिलाएं और दो पुरुष घायल हो गए।

ट्रेन को रुकवाया गया , घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और रे लवे अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया l रेलवे कर्मियों ने आग लगी बोगी को ट्रेन से अलग किया ,इसके कुछ समय बाद कालका हावड़ा एक्सप्रेस को रवाना कर दिया गया। हादसे में बोगी पूरी तरह जल गई। अम्बाला रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर बीएस गिल ने बताया कि हादसे के बाद करीब तीन घंटे तक रेलवे ट्रैक को बंद करना पड़ा, जिस कारण एक दर्जन ट्रेनों का समय प्रभावित हुआ l