अजमेर – प्रकाश जावेड़कर ने माकड़वाली स्थित स्कूल का किया लोकार्पण

0
257

किशोर सिंह / अजमेर – सबको शिक्षा और अच्छी शिक्षा यह नारे के साथ प्रदेश के अंदर ही नहीं बल्कि पूरे देश में शिक्षा विभाग इन दिनों बेहतर शिक्षा के क्षेत्र में एक रोल मॉडल स्कूलों के स्थापित करने की दिशा में काम कर रहा है यह कहना है केंद्रीय मानव एवं संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का प्रकाश जावड़ेकर आज अजमेर में माकडवाली रोड स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने अजमेर आए हुए थे l

अजमेर के माकड़वाली रोड स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय का लोकार्पण आज केंद्रीय मानव एवं संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के हाथों संपन्न हुआ यह विद्यालय केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत तैयार करवाया गया है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चों को सरकारी विद्यालयों में अंग्रेजी के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा दी जाए इसी उद्देश्य को लेकर आज इस मॉडल विद्यालय का लोकार्पण किया गया करीब 6 करोड़50 लाख रुपए की लागत से तैयार इस विद्यालय में अभी वर्तमान में करीब 240 विद्यार्थी अध्ययनरत है जिनको किया अत्याधुनिक शिक्षा तकनीकी के आधार पर शिक्षा दी जाएगी वही इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह देश के प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर चल रहे हैं उसी तरह शिक्षा विभाग दी सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा के नारे के साथ पूरे देश में शिक्षा को लेकर काम कर रहा है इसी के तहत स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय का लोकार्पण आज किया गया है l

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया है कि आने वाले कुछ समय में जब यह विद्यालय कक्षा 12वीं तक हो जाएगा उस वक्त इस विद्यालय में 507 से ज्यादा छात्र उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा इस सरकारी विद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि अत्याधुनिक शिक्षा के लिए तैयार करवाया गया यह विद्यालय आने वाले समय में सभी प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़कर बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए एक नींव  का पत्थर साबित होगा l

हालांकि कार्यक्रम के बाद केंद्रीय एवं मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मीडिया से पूरी तरह से दूरी बनाए रखी  और मीडिया के द्वारा पूछे गए हर सवाल पर केंद्रीय मंत्री केवल एक रटा-रटाया जवाब देते नजर आए कि उन्हें किसी भी बारे में कोई बात नहीं करनी है वह किसी भी सवाल का जवाब बिल्कुल भी नहीं देंगे मीडिया से आगरा की दूरी क्यों बनाई यह सवाल अपने आपसे बड़ा है कि आखिर क्यों प्रकाश जावड़ेकर मीडिया के सवालों से बचते नजर आए l

केंद्रीय मानव एवं संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय के लोकार्पण के समय पर मंच से संबोधित करते हुए उन शिक्षकों को चेतावनी दी है जिनका अभी तक B.Ed का कोर्स पूरा नहीं हुआ है जावड़ेकर का कहना है पड़ेंगे कभी तो पढ़ाएंगे शिक्षक जब तक खुद शिक्षित नहीं होंगे तब तक वह प्रदेश के बच्चों को किस तरह से अच्छी और गुणवत्ता वाली शिक्षा देंगे इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा एक 2 साल का कोर्स शिक्षकों के लिए लागू किया गया है जिसको करना देश के सभी शिक्षकों को अनिवार्य है जावड़ेकर ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जिन शिक्षकों ने अभी तक 2 साल के कोर्स के लिए अप्लाई नहीं किया है ऐसे शिक्षक अभी 7 दिन के अंदर इस कोर्स को करने के लिए अप्लाई करें अन्यथा आने वाले 2019 में ऐसे किसी भी अभ्यार्थी को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी जिन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा लागू इस नियम का पालन नहीं किया है l

इतना ही नहीं जावड़ेकर ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में लागू किए गए जीएसटी पर भी देश के पूंजीपतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्तमान में पैसे का बोलबाला है और जिसके पास जितना पैसा होता है उसकी उतनी ही ज्यादा इज्जत होती है लेकिन जिस तरह से मोदी ने जीएसटी को लागू किया है उससे एक बात स्पष्ट है कि आप कितना भी पैसा कमाओ लेकिन ईमानदारी से सरकार को टैक्स दे दो नहीं तो रातों की नींद हराम हो जाएगी l

वही जावड़ेकर ने सरकारी टीचर दंपति पर्दे बोलते हुए कहा कि पहले जितना पैसा एक सरकारी टीचर को मिलता था अब उससे कई गुना ज्यादा पैसा सरकारी टीचर को सरकार के द्वारा दिया जाता है इतना ही नहीं अब तो ग्रामीण इलाकों में अगर पति पत्नी दोनों सरकारी टीचर हैं तो ऐसा परिवार उस ग्रामीण इलाके में सबसे अमीर परिवार है l