अजमेर – पुलिस ने स्कूल के छह छात्रों पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया

0
261

रिपोर्ट – किशोर सिंह /अजमेर – शहर के मेयो स्कूल में एक छात्र के साथ यौन हिंसा और नशा देने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र ने 12वीं कक्षा के छह छात्रों पर मारपीट, यौन हिंसा, जबरदस्ती मांस खिलाना और शराब पिलाने के आरोप लगाए हैं , और बताया है कि आरोपितों ने किसी को न बताने की धमकी भी दी है l

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित छात्र बोर्डिंग स्कूल मेयो में 11वीं कक्षा का छात्र है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि सीनियर छात्र उसे 10 से 26 जुलाई तक पीड़ित करते रहे फिर वह घबराकर घर चला गया और अपने पिता को सारी बात बताई l  बताया गया है कि पीड़ित रात को ही कॉलेज की दीवार फांदकर अपने घर जयपुर भाग गया। इसके बाद पीड़ित के पिता ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की और पूरे मामले में परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर भी आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि छात्र ने पहले भी स्कूल से शिकायत की थी, लेकिन कॉलेज स्टॉफ ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया।अजमेर के एसपी राजेश सिंह ने बताया कि मामले में छात्र के पिता की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत छह 12 वीं कक्षा के सीनियर छात्रों के खिलाफ
केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है l