अजमेर -हुक्का बार पर पड़ी रेड , सड़क पर भागते नज़र आए लड़के, लड़कियां

0
3974

पुष्पिंदर सिंह / अजमेर –  किशनगंज थाना पुलिस ने स्कूली बच्चों को चीन के घातक नशे की लत की शिकार बनाने वाली हुक्का बार का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने इस कार्यवाही के दौरान मौके से कॉलेज और स्कूलों में पढ़ने वाले 9 लड़के और 2 लड़कियों को भी हिरासत में लिया है वहीं  हुक्का बार संचालक सहित दो अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस रेड के दौरान हुक्का बार में बच्चे भी मिले, जिन्हें उनके अभिभावकों को बुलाकर सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धूम्रपान एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

किशनगंज थाने के सब इंस्पेक्टर हनुमान सिंह ने  बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि पुष्कर रोड स्थित जंक यार्ड रेस्टोरेंट में स्कूली बच्चों के हुक्का बार संचालित करके  जहरीले नशे का शिकार बनाया जा रहा है  सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने आई पी एस अधिकारी मोनिका सेन के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर तुरंत इस रेस्टोरेंट पर कार्यवाही का आदेश दिया जैसे ही पुलिस टीम इस रेस्टोरेंट पर  कार्रवाई के लिए पहुंचती है उसी दौरान रेस्टोरेंट हुक्का बार में मौजूद युवक युक्तियों में हड़कंप मच जाता है और युक्तियां  इधर-उधर भागने लगती है जो कि कैमरे में कैद हुई l

वहीं  पुलिस ने इस पूरे मामले में अब तक 9 युवकों  जो कि कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट है और उनके साथ दो युवतियों को हिरासत में लिया है हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने  कॉलेज स्टूडेंट के अभिभावकों को थाने पर बुलाकर  चेतावनी देकर उनको मौके पर ही छोड़ दिया साथ ही रेस्टोरेंट संचालक और उसका बार संचालक को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही शुरु कर दी  है l

गौरतलब है कि अजमेर में इन दिनों लगातार रेस्टोरेंट संचालक अपने निजी फायदे के लिए इस तरह से अवैध रूप से हुक्का बार संचालित करते हुए शहर के युवाओं को जहरीले चाइनीस नशे की लत का आदी  बनाने में लगे हैं जिनके खिलाफ पूर्व में किशनगंज , रामगंज,  कोतवाली सहित अन्य थाना इलाकों में हुक्का बारों पर रेड की कार्यवाही  हो चुकी है। बावजूद इसके कई क्षेत्रों में चोरी छिपे हुक्का बार संचालित किये  जा रहे  हैं।