Agra – बीजेपी विधायक का महिला एस डी एम को हड़काने का विडियो वायरल

0
286

नसीम अहमद आगरा – ताजनगरी आगरा में ठंड के मौसम में कल जनप्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन के बीच तीखी झड़प के बाद गरमी बढ़ गई। यहां पर तहसील में विधायक और एसडीएम में नोकझोंक के बाद माहौल गरमा गया। महिला एसडीएम ने विधायक चौधरी उदयभान सिंह पर अनैतिक काम करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया। दरअसल आगरा में ओलावृष्टि, दैवीय आपदा के मुआवजे के लिए आठ महीने से परेशान किसान कल भड़क गए। इसके बाद उन्होंने तहसील को घेर लिया। किसानों की समस्या जान मौके पर पहुंचे विधायक चौधरी उदयभान सिंह की एसडीएम से तीखी बहस हो गई। इसके बाद किसानों के साथ भाजपा के नेताओं ने अधिकारियों को एक सप्ताह का समय देते हुए चेतावनी दी कि इसके बाद बच्चों, पशुओं के साथ तहसील घेरेंगे। प्रधान गया प्रसाद शर्मा, सहकारी बैंक जिला संयोजक रामेश्वर वर्मा के साथ सैकड़ों किसान पहले विधायक चौधरी उदयभान सिंह के किरावली तहसील के सामने कार्यालय पर पहुंच गए। किसानों ने कार्यालय घेर लिया, लेकिन विधायक के न होने पर सभी तहसील पहुंच गए। किसानों ने वहां नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर पहुंची एसडीएम गरिमा सिंह ने किसानों को समझाने का प्रयास किया। किसान नहीं माने तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया। इसी बीच विधायक उदयभान सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने एसडीएम के समक्ष किसानों की बात को रखा। इसी बीच तहसीलदार और लेखपाल पर एक किसान ने आरोप लगाए तो एसडीएम कागजों में कमी बता किसान पर नाराज हो गईं। इस पर विधायक भड़क गए। उन्होंने अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए किसानों से अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दे डाली। एसडीएम व विधायक में तीखी बहस हो गई। बीजेपी विधायक उदयभान सिंह ने महिला एसडीएम को यहां तक कहा डाला कि मेरी ताकत का तुम्हें नहीं है एहसास और एसडीएम को नौकर तक कहकर बुलाया।
बाइट- गरिमा सिंह, एसडीएम किरावली, आगरा (फाइल नं0- 4 और 5 में)
बाइट- उदयभान सिंह, बीजेपी विधायक फतेहपुर सीकरी (फाइल नं0- 6 में),