Kullu – सहकार समितियों में सरकार का दखल ठीक नहीं

0
164

रिपोर्ट-कौशल/कुल्लू-जिला सहकार संघ समिति की बैठक सहकार भवन कुल्लू में हुई। जिसमें बोर्ड ऑफ
डायरेक्टर के सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक में सहकारिता से जुड़ी
संस्थाओं के बीओडी और सचिवों के लिए सेमीनार करने पर मंथन किया। जिला
सहकार संघ के जिलाध्यक्ष ठाकुर सत्य प्रकाश ने बताया कि इस सेमीनार में
सहकारिता से जुड़ी संस्थाओं के बीओडी और सचिवों को समितियों की सफलता के
गुर सिखााए जाएंगे। समितियों में पदाधिकारियों और सदस्यों के अधिकारों को
लेकर भी इस सेमीनार में चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि यह सेमीनार जनवरी
महा में होगा। ठाकुर सत्य प्रकाश ने इस दौरान यह भी कहा कि सहकारिता से
जुड़ी समितियों में सरकार का दखल ठीक नहीं है। हालांकि एक सीमा तक सरकार
का दखल समितियों के उत्थान के लिए ठीक है लेकिन ज्यादा दखल देना समितियों
के लिए फायदेमंद नहीं है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा को-ऑपरेटिव सहकार समिति
में सरकार ने सीधे तौर पर दखल देते हुए भंग किया है जो सहकारिता से जुड़ी
समितियों के लिए ठीक नहीं है।
इसके अलावा उन्होंने जनवरी में होने वाले सेमीनार को लेकर जानकारी देते
हुए कहा कि इस सेमीनार में दिल्ली से सहकारिता के विशेषज्ञ आएंगे, जो
बुनकरों के बारीकियां सिखाएंगे। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों से आडिट
फीस ज्यादा ली जा रही है इस फीस को घटाने के बजाए तीन गुणा बढ़ा दिया गया
है इससे सहकारिता से जुड़ी सोसायटियों को आर्थिक नुक्सान झेलना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि बैठक में यह भी चर्चा की गई कि सहकारी सभा को मजबूत
करने के साईंटिफिक तरीका कैसे अपनाया जाएगा।