Kullu – भुट्टी विवर्ज कोऑपरेटिव सोसायटी में धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

0
214

रिपोर्ट-कौशल/कुल्लू – देश की अग्रणी सहकारी सभा भुट्टि वीवर्ज कोआप्रेटिव सोसाईटी द्वारा अपना 75 वॉ स्थापना दिवस बडे धुमधाम से मनाया। स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि के रूप पूर्व मन्त्री एव अध्यक्ष भुट्टिको सत्य प्रकाश ठाकुर ने शिरकत की। इस कार्यक्रम की शुरूआत सहकार गीत के साथ की गई। इसके पश्चात सभा बुनकर सदस्यों राजकुमार ,हीरा लाल उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने सभा मे कार्य करते हुए अपने अनुभवों ओर सफलताओं का विस्तृत विवरण अपने सम्बोधन में साझा किया । सभा के पूर्व प्रबन्धक निदेशक एव हिमबुनकर के कार्यकारी अध्यक्ष ब्रहम स्वरूप् ठाकुर ने सभा की उपलब्ध्यिं वारे अपने विचार रखें।
सभा अध्यक्ष एंव पूर्व वागवानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने स्थापना दिवस के अवसर पर सभी उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी व बुनकर सदस्यों को बधाई एंव सम्बोधित करते हुए कहा कि आज सभा जिस उचाई पर पंहुची है उसके पीछे स्व: ठाकुर वेदराम द्वारा प्रदान की गई ठोस नीव को नकारा नही जा सकता ।उन्हीं के सद प्रयासों से सभा को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्ही की सोच को हमनें आगे वढ़ाते हुए सभा को प्रगति के नये आयाम पर स्थापित करने का प्रयास किया है जिसके सार्थक परिणाम आज हमें प्राप्त हो रहें हैं। भुट्टिको ने अपनी पहचान को न केवल कुल्लू जिला, प्रदेश व देश में स्थापित किया है अपितु आज भुट्टिको के हथकरघा उत्पाद वैशविक वाजार में अपनी उपथिति को वखूवी दर्ज करवा रहें है।
इस अवसर पर स्व: ठाकुर वेद राम के परिवार के सदस्य सर्व ब्रहम स्वरूप ठाकुर, महावीर ठाकुर, शकुन्तला देवी, जगमोहन ठाकुर, श्सरती देवी, विजय सिह ठाकुर, उर्मिला राशपा, प्रीतम राशपा महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र कुल्लू, जिला कृषि अधिकारी व चयन समिति के सदस्य आशिष शर्मा, रमेश ठाकुर मुख्य महाप्रबन्धक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सभा के विक्री केन्दों व ऑन लाईन विकी एंव निर्यात विक्री बढ़ाने के लिए सभा के अधिकारी व कर्मचारियों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
केपशन- सीनियर महाप्रबंधक रमेश ठाकुर को समानित करते पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर